NEET PG 2022 की परीक्षा को अब ओर नहीं टाला जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने की याचिका खारीज

By | May 13, 2022
sc

NEW DELHI : सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2022 के परीक्षा को आगे बढाने से इंकार कर दिया . सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2022 की एग्जाम डेट बढाने वाली मांग की याचिका को खारिज कर दी है . सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा की परीक्षा अगर स्थागित किया गया तो इसके कारण मरीजों की देखभाल और उपचार की व्यवस्था पर असर होगा . परीक्षा टालने वाली याचिका में मांग की गई थी की 2021 में हुई नीट पीजी की परीक्षा के बाद काउन्सलिंग की प्रक्रिया को कुछ दिन के लिए स्थगित किया गया था फिर उसके बाद वो काउन्सलिंग अब तक नहीं हुई है . इसलिए 2022 की परीक्षा को टाल दी जाए

मामले की सुनवाई कर रहे खण्डपीठ ने केंद्र सरकार की दलील से सहमति जताई की पहले से ही अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी है क्योंकि इस साल पीजी डॉक्टरों के 2 बैच थे. खण्डपीठ ने कहा कि किसी भी राहत से मरीजों की देखभाल और डॉक्टरों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा. यह उन 2.06 लाख डॉक्टरों के करियर को भी प्रभावित करेगा, जिन्होंने इस साल नीट-पीजी 2022 के लिए पंजीकरण कराया है. मालूम हो कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट, नीट पीजी 2022 का 21 मई को आयोजन होना है. इधऱ, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से पत्र लिखकर अपील की है कि नीट पीजी 2022 परीक्षा का 21 मई को आयोजन स्थगित किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *