Home » ऑस्कर में नाटू नाटू को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड

ऑस्कर में नाटू नाटू को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड

by Gandiv Live
0 comment

 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत की फिल्मों का जलवा देखने को मिला.  सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर के मंच पर लाइव परफॉरम कर तहलका मचा दिया. इस परफॉरमेंस से पूरी दुनिया झूंम उठी. हॉलीवुड स्टार्स भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाये. इस परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. इतना ही नहीं  डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग सॉन्ग अवॉर्ड मिला. फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. ऑस्कर में पहली बार भारतीय फिल्म को इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. इसके अलावा ऑस्कर्स 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है. ये भारत का पहला ऑस्कर है, जो इस कैटेगरी में दिया गया है. गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए महिलाओं को सपने देखने का मैसेज दिया है.

भारत की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि नाटु-नाटु ऑन द टॉप ऑफ द वर्ल्ड. ऑस्कर में जैसे ही नाटु-नाटु का नाम अनाउंस किया गया फिल्म की टीम और डायरेक्टर एसएस राजामौली खुशी से उछल पड़े.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live