नादिया का शव 6 दिन बाद कब्र से निकाला गया

By | September 27, 2022
  • भिटठा की 22 साल की नादिया का शव 6 दिन बाद कब्र से निकाला गया,भेजा गया रिम्स
  • बेटी की हत्यारोपी पिता पुत्र पुलिस गिरफ्त में
  • गोंदा थाने में हो रही पूछताछ
  • चचेरी बहन की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई


रांची। गोंदा थाना की पुलिस आज सुबह मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 22 साल की नादिया निगार के कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामले में मृतका की चचेरी बहन निशात बानो ने नादिया की हत्या किये जाने की शक जाहिर करते हुए पुलिस में लिखित शिकायत है। जिसमें उन्होंने ने कहा कि 21 सितबंर को नादिया की मौत की खबर जब उसे मिली तो वह नादिया को देखने उसके घर गयी,तब उसके शव को चौकी में लेटाया यगा था,उसके गले में स्टॉल लपेटा हुआ था,बाद में जब निशात, नादिया को गुशुल(नहाने) देने लगी तब उसने नादिया के गले को किसी चीज से दबाने जैसा दाग देखा,उसके बाद वह नादिया के पिता अपने चाचा फिरोज अंसारी, भाई फैसल नवाज, के अलावा अपने पिता हाजी शफीक और अपने भाई नसीम अख्तर सहित घर के सभी लोगों से जानना चाहा कि उसकी मौत कैसे हुई है। तब उसे चुप रहने को कहा गया। लेकिन वह चुप नहीं रही और वह नदिया की हत्या किये जाने की बात कहने लगी। उसके बावजूद सभी लोगोें ने मिल कर नादिया के शव को रात 8.30बजे कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
मृतका के परिजनों ने निशात को बताया कि 21 सितंबर को नादिया निगार इंटरव्यू देने गयी थी,वहां से आने के बाद उसका बीपी लो हो गया,जिससे उसकी मौत हो गयी,उसके बाद घर के लोगों द्वारा उसकी मृत्यू हो जाने की खबर बस्ती के लोगों व रिश्तेदारों को दे दी गयी,रात 8.30बजे उसके शव को बस्ती के कब्रिस्तान में दफना भी दिया गया। लेकिन बाद में नादिया निगार की मौत की राज और परिजनों द्वारा मामले को दबा कर शव दफना दिये जाने की सूचना पर आज सुबह मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भिट्ठा के कब्रिस्तान से नदिया के कब्र को खोल कर शव बाहर निकाला गया।

और इसे भी पढ़े : बाघमारा विधायक की रेलमंत्री से कतरासगढ़ में ट्रेनों के ठहराव को लेकर हुई बातचीत

हत्या का मामला फिलहाल अस्पस्ट नहीं-डीएसपी
मामले में सदर डीएसपी प्रभात कुमार बरवार ने कहा कि मिली शिकायत पर शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है,मृतका के पिता मो फिरोज और भाई फैसल नवाज को थाना बुला कर पूछ नादिया की मौत कैसे हुई जानकारी ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पष्ट हो कि उसकी हत्या की गयी है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *