मझगांव में मंत्री चम्पई सोरेन ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

By | January 31, 2022

सरायकेला। राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने राजनगर के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत मझगांव में जल मीनार एवं सोलगड़ीया से जुमाल तक (4.65 किलोमीटर) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास करन पहुंचे मंत्री का ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया। सोलगड़ीया से जुमाल तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी और ग्रामीणों को कई तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। झारखंड सरकार के द्वारा राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत स्वीकृत इस कार्य को सत्यम कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जाएगा। इस कार्य को 3.66 करोड़ की लागत से कार्य पूर्ण किया जायेगा। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हेमंत सरकार और मंत्री चम्पई सोरेन आभार के पात्र है। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि कोरोना की वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहा था। हेंमत सरकार ने किसानों के लिए पाइप लाइन के द्वारा सिंचाई की व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे अब किसान 12 महीने खेती कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देते हुए एकलव्य विद्यालय के तर्ज पर ओबीसी विद्यार्थियों के लिए भी आवासीय विद्यालय बनाने का कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है। महिलाओं के लिए तसर और बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *