धनबाद और बोकारो होकर चलने वाली कई ट्रेनें आज से रहेगी रद्द, यात्री परेशान

By | December 1, 2022
train


झारखंड में कोहरे के कारण रेलवे ने लिया निर्णय, कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

धनबाद। कोहरे के कारण धनबाद, गोमो और बोकारो होकर चलने वाली कई ट्रेनों को आज से रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने एक दिसंबर से कई ट्रेनों को रद्द करने और कई के मार्ग में परिवर्तन किया है। ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द रहेगी। वही ट्रेन संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द, ट्रेन संख्या 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 7 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द, ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द। 12874 आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द किया गया है।
कई टेÑनों के रूट में किया गया बदलाव
ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट तक ही जाएगी। वहीं 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट से चलेगी। इधर 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा तक चलेगी। इसके अलावा 12320 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *