सात समंदर पार से उमड़ा अपनों के लिए प्यार

By | April 9, 2023
7b119971 9329 4ae7 8ccb bdacb125809a

यूएसए से दसवीं का स्टूडेंट श्रेष्ठ रावत भेज रहा है जरुरत का सामान

रांची। नगड़ी के चामा गांव के लोगों की आंखें उस वक्त नम हो उठी, जब उन्हें पता चला कि सात समंदर पार यूएस में कक्षा दसवीं का एक बच्चा उनके लिए जरुरत का सामान भेज रहा है। यूएस के पिटसबर्ग में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले श्रेष्ठ रावत द्वारा भेजे गये पैसे से चामा के 102 जरुरतमंदों के बीच मच्छरदानी और भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। वितरण के इस नारायण सेवा कार्यक्रम में रांची अवधूतिका आनंद सर्वज्ञा आचार्य, मंगला दीदी, स्वीकृति दीदी, विजय आदि उपस्थित थे।


श्रेष्ठ ने दादी को भेजी थी 690 यूएस डॉलर की मदद


श्रेष्ठ रावत पिटसबर्ग यूएसए के अपर एसटी क्लेयर हाईस्कूल में आईबी कोर्स में दसवीं का छात्र है। पढ़ाई के दौरान उसने तय किया कि भारत के ग्रामीण इलाके के लोगों की मदद करनी है। इसके लिए उसने सप्ताहांत में कुछ घंटे काम कर और कुछ दूसरों से मदद लेकर 690 यूएस डॉलर भारत भेजी। इस पैसे से श्रेष्ठ की दादी मंगला कुमारी ने 100 मच्छरदानी और खाने का पैकेट खरीद कर नगड़ी के जरूरतमंदों के बीच बांटा। इस नेक कार्य के लिए लोगों ने श्रेष्ठ रावत को धन्यवाद दिया।


Shresht improving quality of life of Poor
Shresht Rawat is a student of Upper St. Clair High School, Pittsburgh, PA, USA
Shresht is in 10th Grade and enrolled in International Baccalaureate (IB) Middle Years Programme (MYP)
For his MYP Project , last year Shresht decided to help people from rural villages in India by donating money that will be used to buy food packets and some daily needs items. Since then Shresht has been working few hours over the weekends and also reaching out to people for donations. Shresht managed to collect 690 USD that translates to INR 58650 (Indian Rupees). This amount was good enough to distribute 100 mosquito nets and food packets to the families of village Nagri Chama in Jharkhand state of India. Shresht took help from his grandmother, Mangla Kumari, who lives in India and helped Shresht to coordinate with an international organization called Amurtel. Amurtel works on improving quality of life for people worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *