धोनी के घर की बत्‍ती गुल

By | July 18, 2023

रांची। राजधानी में बिजली कट की समस्या से आम के साथ-साथ खास लोग भी परेशान हैं। सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर की लाइट लगभग तीन घंटे तक कटी रही। शाम के लगभग 6 से 9 बजे तक आपूर्ति बाधित रही। बिजली कट होने की शिकायत धौनी के घर से बिजली विभाग से की गई।

शिकायत मिलने के बाद रातू फीडर की पूरी टीम फाॅल्ट ढूंढ़ने में जुट गई। तीन घंटे बाद दलादली चौक के पास इंसूलेटर पंक्चर होने के बारे में पता चला। पता चलते ही आनन-फानन इंसुलेटर बदला गया। उसके बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई। रातू सब स्टेशन के जेई रंजीत कुमार ने बताया कि इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण शाम के समय पूरे क्षेत्र में रातू सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित रही। फाॅल्ट पता चलने के बाद आपूर्ति सामान्य हुई।

बेड़वाड़ी ग्रिड से रातू सब स्टेशन होते हुए 11 केवीए फीडर (बिजली लाइन) से धौनी के घर तक बिजली पहुंचता है। दलादली चौक इस वितरण क्षेत्र के बीच में पड़ता है।

शाम 6 से 9 बजे तक रातू सब स्टेशन से बिजली बंद रही। दलादली चौक के पास इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण सब स्टेशन से बिजली लगभग 3 घंटे बाधित रही। धोनी के घर तक पहुंचने वाली लाइन भी बंद रही। रंजीत कुमार, जेई, रातू बिजली सब स्टेशन।

गौरतलब है कि राजधानी रांची समेत राज्‍य के कई जिलों से बिजली कटौती की समस्‍याएं अकसर सामने आती रही हैं। 293 मेगावाट अतिरिक्‍त बिजली खरीदने के बाद भी पावर कट की समस्‍याओं से लोगों को हर रोज जूझना पड़ रहा है। ऊपर से राज्य विद्युत नियामक आयोग ने अभी कुछ समय पहले झारखंड में बिजली दर में बढ़ोतरी पर फैसला लिया। घरेलू बिजली में पांच पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है, जबकि वाणिज्यिक बिजली दर में पंद्रह पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *