छात्रों पर लाठीचार्ज

By | November 23, 2021


रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ न्याय गुहार लगाने जा रहे थे जेपीएससी
रांची। जेपीएससी 7-10वीं पीटी का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर जेपीएससी कार्यालय जा रहे अभ्यर्थियों पर आज लाठीचार्ज किया गया। अपनी मांगों को लेकर सुबह अभ्यर्थियों का महाजुटान मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समीप हुआ। वहां से अभ्यर्थी जुलूस के रूप में जेपीएससी जाने के लिए निकले। इसमें भाजपा विधायक नवीन जायसवाल व भानु प्रताप शाही और आजसू विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हुए। अभ्यर्थी जैसे ही आगे बढ़ें, वहां पहले से भारी संख्या में तैनात पुलिस जवानों ने बैरिकेटिंग कर अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की। छात्र बैरिकेटिंग को पार करने की कोशिश करने लगे।
बैरिकेटिंग लगा रोकने का किया प्रयास
बैरिकेटिंग के एक ओर पुलिस तो दूसरी ओर छात्रों के बीच जोर अजमाइश शुरू हो गयी। भीड़ बैरिकेटिंग के आगे बढ़ने लगी। इसी बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिससे मोरहाबादी मैदान और आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि कट आॅफ मार्क्स जारी नहीं किए जाने को लेकर विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही पीटी परीक्षा को रद्द करने की उनकी मांग है। इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *