लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे

By | March 15, 2023

नई दिल्ली | जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी.  लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबडी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट पहुंच गये हैं. दरअसल आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बीते अक्टूबर 2022 को चार्जशीट दाखिल की थी. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू, राबड़ी, मीसा सहित कुल 16 आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया था. आरोप है कि लालू प्रसाद यादव पर 2004 से 2009 तक रेलमंत्री रहते हुए 12 लोगों को ग्रुप डी में रेलवे के विभिन्न जोन में नौकरी दी थी. इस नौकरी के बदले लालू प्रसाद यादव ने इनसे जमीन ली थी.

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की टीम लालू और उनके करीबियों के घर छापेमारी की थी. सीबीआई के अधिकारी राजद प्रमुख और उनके परिवार वालों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई की टीम ने लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. वहीं बिहार में राबड़ी देवी के आवास भी सीबीआई टीम पूछताछ करने गयी थी. ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है. ईडी ने लालू प्रसाद यादव, उनके करीबियों और अन्य आरोपियों के घर पर छापेमारी की थी. ईडी ने दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पटना और रांची में कई ठिकानों पर भी रेड मारी थी.

बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन तीसरी बार भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. तेजस्वी को सीबीआई ने 4 फरवरी को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर 11 मार्च को सीबीआई ने तेजस्वी को समन भेजकर तलब किया था. लेकिन तेजस्वी यादव पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बाद तेजस्वी को 14 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. लेकिन तेजस्वी तीसरी बार भी पेश नहीं हुए.

सीबीआई का आरोप है कि 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला हुआ था. इस दौरान लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं. सीबीआई का दावा है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री करायी गयी और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकायी गयी. उधर रेलवे में जिन पदों पर भर्ती हुई, उसका न तो विज्ञापन निकाला गया और न ही सेंट्रल रेलवे को सूचना दी गयी. आवेदन देने के 3 दिन के अंदर नौकरी दे दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *