कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, 12 ट्रेनें रद्द

By | September 22, 2022


कई ट्रेनों का मार्ग में किया गया बदलाव, स्टेशनों में यात्री कर रहे है हंगामा

धनबाद। कुड़मी आदिवासी समाज का रेल रोको आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं। इस वजह से एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें धनबाद से खुलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। सुबह धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। जिस वजह से अब शाम में रद्द रहेगी। सुबह खुलने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू रद्द रहने से अब दोपहर में धनबाद से भी रद्द रहेगी। गोमो से चलने वाली गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस भी रद्द है। आसनसोल, जसीडीह होकर चलने वाली टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को दोनों ओर से रद्द कर दिया गया है। टाटा होकर चलने वाली भुनेश्वर नई दिल्ली राजधानी समेत इस रूट की अन्य ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है। हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली पूर्वा एक्सप्रेस 22 सितंबर तीन घंटे लेट खुली। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि नई दिल्ली से हावड़ा जानेवाली ट्रेन काफी लेट से पहुंची। जिस वजह से आज सुबह 8:15 पर खुलने वाली ट्रेन 11:15 पर रवाना हुई। इस ट्रेन का धनबाद आगमन दिन के 11:58 पर है। लेट खुलने के कारण अब दोपहर तीन बजे तक आएगी।

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
धनबाद-टाटा स्वर्णरेख एक्सप्रेस, टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, झाड़ग्राम-धनबाद मेमू, धनबाद-झाड़ग्राम मेमू, गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल मेमू, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस और दानापुर-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव
भुनेश्वर से आनंदविहार जानेवाली ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज वाया •ाद्रक, मिदनापुर व गोमो होकर चलने की सूचना जारी की गई है। भुनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आज टाटा, चांडिल, मूरी के बजाय हिजली, मेदिनीपुर, आद्रा व गोमो होकर चलेगी। नई दिल्ली-•ाुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस आज मूरी, चांडिल और टाटा के बदले गोमो, आद्रा, मेदिनीपुर और हिजली होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *