कोनका मौजा सरना समिति ने किया हड़गुडी पूजा का आयोजन

By | December 28, 2021

रांची। मंगलवार को कोनका मौजा मसना स्थल , रांची में कोनका मौजा सरना समिति द्वारा हड़गुडी पूजा किया गया। जिसकी अगुवाई मौजा के पाहन धाधु किस्पोट्टा और पहनईन मां परनो किस्पोट्टा ने किया। जो कि पत्थल कुदुवा हड़गुडी स्थल में पूरे विधि-विधान से पूजा ढ़ोल नगड़ा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग ने अपने पुरखों को याद किया। साथ ही उक्त स्थल से पथ यात्रा कर कोनका मौजा मसना स्थल ,कांटा टोली, पर पहुंचे साथ ही लोगों द्वारा अपने-अपने पुरखों के मसना स्थलों पर ढोल नगाड़े के साथ पाहन की अगुवाई में पहुंच कर पहुंचकर रीति रिवाज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की सभी परिवारों ने अपने पुरखों के कब्र मसना पर चावल के बने खानपान को गिरा कर साथ ही चावल से बने जल के रूप में हड़िया को गिरा कर अपने पुरखों को याद किया।
पाहन धांधू किस्पोट्टा ने कहा कि उरांव समाज के लोग पौष मास के 9वे दिन हड़गुड़ी स्थल या मसना पर उतर कर अपने पुरखों को शांति भाव से याद करते हैं जो कि आने वाले समय के विदाई तथा आने वाले समय में खुशहाली होने की भी कामना मांगते हैं पाहनईन मां परनो किस्पोट्टा द्वारा पुरखों के शांति के लिए शांति प्रार्थना किया गया । अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद रांची महानगर के अध्यक्ष पवन तिर्की ने कहा कि आज भी आदिवासी समाज को अनदेखा किया जा रहा है।
जिनके कारण उनकी रीति-रिवाज धार्मिक व्यवस्था साथ ही रूढ़िवादी परंपरा खत्म होने के कगार पर है सरकार के अनदेखा होने के कारण अभी तक रांची शहर के अंदर काफी धार्मिक व्यवस्था की जमीन सरना स्थल ,हड़गुड़ी स्थल , डाली केतारी और कई प्रकार की जमीन की भू-माफिया द्वारा खरीद बिक्री की जा रही है सरकार को इन सभी धार्मिक व्यवस्था की जमीनों की जल्द से जल्द घेराबंदी कार्य करनी चाहिए, अन्यथा आदिवासी समाज आने वाले समय में अपनी एकजुटता की परचम चुनाव के समय दिखाएगी साथ की सांसद तथा विधायक महोदय द्वारा निजी कोष से हर मसना स्थल पर सैड तथा लाइट का निर्माण कार्य निजी कोष से करना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में समाज उनकी मदद कर सकें ,आने वाले 2 जनवरी को कोनका मौजा सरना स्थल पर भव्य बैठक का आयोजन किया गया है । इस हड़गुड़ी पूजा स्थल पर मुख्य रूप से कोनका मौजा सरना समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुजुर, अनिल किस्पोट्टा, अनिल कच्छप, बिलयानी कच्छप ,रतनी केरकेट्टा ,आकाश तिर्की, अर्जुन टोप्पो ,सारों सांगा ,विजय लकड़ा,जोवना तिर्की, सन्नी मिंज ,बैजु टोप्पो, सुकरा तिर्की, सुनीता टोप्पो ,ललीत कच्छप इतिआदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *