Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह निधि को उसके घर से लेकर रवाना हुई पुलिस

By | January 6, 2023

कंझावला कांड को छह दिन हो चुके हैं और पुलिस की जांच अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। मामले में पुलिस ने गवाह निधि को पूछताछ के लिए बुलाया है, वहीं छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें इस मामले के पल-पल क अपडेट्स…

निधि को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

आज सुबह मीडिया में यह खबरें थीं कि पुलिस ने निधि को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया कि अंजलि को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस सीआरपीसी की धारा 164 के तहत निधि का बयान दर्ज कर चुकी है लेकिन अब सामने आए कुछ तथ्यों को लेकर उससे पूछताछ होगी।

कार में सवार थे केवल चार लोग

वारदात वाली रात कार में केवल चार लोग सवार थे। यह तथ्य आरोपियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से सत्यापित हुई है। दरअसल उस रात दीपक हादसे के वक्त कार में नहीं था। जब अंजलि के शव को कार से गिराकर आरोपी लौट रहे थे तब उन्होंने दीपक को बुलाया था जिसके बाद दीपक अमित के साथ कार में आकर बैठा और  अन्य तीन आरोपी टेंपो से निकल गए।

कार में सवार थे केवल चार लोग

वारदात वाली रात कार में केवल चार लोग सवार थे। यह तथ्य आरोपियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से सत्यापित हुई है। दरअसल उस रात दीपक हादसे के वक्त कार में नहीं था। जब अंजलि के शव को कार से गिराकर आरोपी लौट रहे थे तब उन्होंने दीपक को बुलाया था जिसके बाद दीपक अमित के साथ कार में आकर बैठा और  अन्य तीन आरोपी टेंपो से निकल गए।

Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह निधि को उसके घर से लेकर रवाना हुई पुलिस, पहले ही दर्ज करा चुकी है बयान

दिल्ली के कंझावला कांड का आज छठा दिन है और इसकी जांच अभी तक किसी ऐसे बिंदु पर नहीं पहुंची है जिसे निर्णायक कहा जा सके। बीती रात इस मामले में पुलिस ने छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी आशुतोष से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है। बताया जा रहा है कि वारदात वाली रात कार में केवल चार लोग सवार थे जबकि पुलिस अब तक पांच आरोपियों के कार में होने की बात कर रही थी। इसके साथ ही पुलिस ने आज मामले की चश्मदीद गवाह निधि को भी थाने बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *