जो बाइडन ने कहा – व्लादिमीर पुतिनकी वजह से नेटो हुआ और मज़बूत

By | March 22, 2022
jo

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के ख़िलाफ़ समर्थन देने के मामले में भारत का रुख़ कमज़ोर रहा है

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन ने ये बात ज़ोर देकर कही कि अमेरिका के ज़्यादातर मित्र और सहयोगी देशों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ‘आक्रामक रवैए’ को लेकर एकजुटता दिखाई है.

राष्ट्रपति बाइडन ने कारोबार जगत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “24 फरवरी को रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई शुरू की थी. इसके ठीक तीन दिन पहले रूस ने यूक्रेन से अलग होने का दावा करने वाले इलाकों दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दे दी थी.”

“जिस एक बात को लेकर मुझे पूरा यक़ीन है और मैं पुतिन को अच्छी तरह से जानता हूँ और मुझे लगता है कि दूसरे नेता भी एक-एक करके ये जान लेंगे कि वो नेटो के टूटने का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कभी भी नहीं सोचा होगा कि नेटो पूरी तरह से एक रहेगा. और मैं आपको ये भरोसा दिलाता हूं कि नेटो इतिहास में इतना मज़बूत और एकीकृत पहले कभी नहीं रहा था जितना कि वो आज है और ये सिर्फ़ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वजह से हुआ है.”

4d945262 8a7c 44c9 9239 288e7d679790

बाइडन ने इस संबोधन में भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “लेकिन पुतिन के हमले के जवाब में हमने पैसिफिक क्षेत्र में और नेटो के माध्यम से अपनी एकता का प्रदर्शन किया. क्वाड में भारत के संभावित अपवाद को छोड़कर, उसकी स्थिति थोड़ी कमज़ोर रही है लेकिन पुतिन के हमलावर रवैए के सामने जापान का रुख़ बेहद मज़बूत रहा है और ऑस्ट्रेलिया का भी.”

पिछले महीने राष्ट्रपति बाइ़डन ने कहा था कि भारत और अमेरिका यूक्रेन पर रूस के हमले के मामले में अपने मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. क्वैड में जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं.

ये नेटो की तरह कोई गठबंधन नहीं है बल्कि साझा हितों और मूल्यों की बुनियाद पर बनाया गया देशों का एक समूह है जिसका मक़सद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारत-प्रशांत क्षेत्र में इन देशों की स्थिति मजबूत करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *