जोबा या चंपई होंगे सेकेंड इन कमान

By | November 16, 2022

हेमंत के बाद कौन, इसपर हो रही रायशुमारी

रांची। झारखंड में एक बार फिर राजनीति का पारा पूरे उफान पर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सियासी भविष्य को तय करने के लिए यूपीए विधायकों की बैठक आज दिन भर अलग-अलग स्थानों पर होती रही। कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम चार बजे से विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर हो रही है।

शाम सात बजे से सीएम हाऊस में यूपीए की बैठक होनी है, जिसमें कल ईडी के आफिस में सीएम हेमंत सोरेन की पेशी और उसके बाद के संभावित परिणामों पर चर्चा की जाएगी। इससे पूर्व झामुमो के विधायकों की सीएम के साथ बैठक में भावी रणनीति पर चर्चा की गयी। पार्टी में हेमंत के बाद कौन, इसपर भी रायशुमारी हो रही है।

यदि हेमंत सोरेन पर कोई आंच आती है, तो ऐसे में पार्टी में सेकेंड इन कमान की तलाश शुरु हो गयी है। चर्चा के अनुसार मंत्री जोबा मांझी या चंपई सोरेन को बड़ी जिम्मेवारी देकर पार्टी को एक सूत्र में बांधे रखने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पार्टी नेताओं में सहमति बनायी जा रही है। झामुमो में एक धड़ा इस बात पर जोर दे रहा है कि यदि हेमंत सोरेन पर कोई संकट आता है, तो उस स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को राबड़ी देवी के तर्ज पर कमान सौंपा जाए। हालांकि, इसको लेकर पारिवारिक मतभेद गहराने का खतरा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *