JHARKHAND : राज्य सरकार स्टूडेंट्स की पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखने जा रही है, GOVERNMENT ITI के STUDENTS को मिलेगा सेफ्टी किट का पैसा

By | March 25, 2022
22 10

Ranchi : राज्य के सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ऐसे स्टूडेंट्स की पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखने जा रही है. इसके लिए योजना बनायी जा चुकी है और जल्द ही इसका मूर्त रुप नये शैक्षणिक सत्र में दिखायी भी देने लगेगा. इसके लिए सभी सरकारी आईटीआई को पत्र भेज कर तैयारी करने को कहा गया है. साथ ही स्टूडेंट्स के आवश्यक सूचनाएं विभाग को भेजने के लिए कहा गया है.

बतातें चलें कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से राज्य के 29 सरकारी आईटीआई में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सेफ्टी किट देने की प्लानिंग की जा रही है. ऐसा राज्य में पहली बार होने जा रहा है जब इस तरह की कोई किट तकनीकी स्टूडेंट्स को मिलेगी. इस किट में सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी शू और सेफ्टी गोगल्स होंगे. हांलांकि यह किट स्टूडेंट्स को डायरेक्ट नहीं दिए जायेंगे. उन्हें इसके लिए विभाग की ओर से पैसे दिए जायेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खाते में जायेगी.

नियोजन प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से जो पत्र सभी आईटीआई को भेजा गया है, उसमें संस्थान से कहा गया है कि वे स्टूडेंट्स के बैंक डिटेल्स की जानकारी भेजें. साथ ही यह भी कहा गया है संस्थान यह जानकारी भी दें कि किस ट्रेड में कितने स्टूडेंट्स हैं.

महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण संस्थान

आईटीआई के स्टूडेंट्स को सेफ्टी किट के पैसा देने के साथ-साथ राज्य सरकार महिलाओं के लिए अलग और स्पेशल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलेगी. महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए रांची में यह संस्थान खोला जायेगा. इसे नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर वीमेन नाम दिया गया है. इस संस्थान खोलने को लेकर हेहल स्थित आइटीआइ (सामान्य) परिसर में एक एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *