जगन्नाथपुर रथ यात्रा आज

By | June 20, 2023

रांची | आज रांची के जगन्नाथपुर पुरी में दोपहर बाद रथयात्रा निकाली जायेगी.  भगवान जगन्नाथपुर , बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ मौसीबाड़ी जायेंगे. जगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. ट्रैफिक पुलिस ने 26 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये हैं. इसके अलावा पांच जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्त स्थल पर समय पर तैनात रहने के निर्देश दिये हैं. ट्रैफिक एसपी ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी हाल में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो. बता दें  कि घुरती रथ यात्रा 29 जून को है. इस दिन भी ट्रैफिक की इसी तरह की व्यवस्था रहेगी |

ट्रैफिक पुलिस ने शालीमार बाजार के पास, एटीएस ऑफिस के पास, वाइएमसीए स्कूल के सामने, प्रभात तारा मैदान के तीन मुहाने के पास, प्रभात तारा मैदान निरंजन तालाब के दक्षिण छोर पर, झालसा कार्यालय के पास, तिरिल मोड़ के पास, योगदा सत्संग महाविद्यालय के पास, पुंदाग साई मंदिर के पास, पुंदाग विस्थापित कॉलोनी के पास,  मौसीबाड़ी गोल चक्कर के पास, शहीद मैदान के समीप, पुराना विधानसभा जाने वाले मार्ग में, गार्डेन बेकरी के पास और इंदिरा नगर के पास ड्रॉप गेट बनाये हैं.

  1. बिरसा चौक से मेला जाने वाले लोग शहीद मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे.
  2. धुर्वा, तुपुदाना और हटिया इलाके से आने वाले वाहनों के लिए प्रभात तारा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
  3. रिंग रोड और शहरी क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन तिरिल मोड़, नॉर्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे. इनके लिए तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
  4. बिरसा चौक से रिंग रोड जाने वाले वाहन शालीमार बाजार, धुर्वा गोलचक्कर, प्रभात तारा मैदान, नॉर्थ गेट तिरिल मोड़ से नया सराय से होते हुए तिरिल मोड़ के पास बनाये गये हैलीपैड में वाहन पार्क होंगे.
  5. पुराना विधानसभा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शहीद मैदान के पास पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *