अंतर्राज्य डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़ एमपी और रांची के 6 धंधे बाज पुलिस गिरफ्त में

By | December 30, 2021

तेल बेच कर गाड़ी मालिक को भेजते थे रुपया
एक ट्रक,19 खाली जार,7 गैलन डीजल, 20ली मोबिल जब्त

रांची। नामकुम थाना पुलिस ने अंतर्राज्य डीजल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए झारखंड और मध्य प्रदेश के कुल 6 आरोपियों को गिरफ्त में ले कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सूचना मिल रही थी की रांची टाटा रोड के लाईन होटलों में खड़े ट्रको से डीजल की चोरी हो जाती है। उस सूचना के बाद नामकुम थाना कि पुलिस रात में क्षेत्र के सभी लाईन होटलों में नजर रख रही थी उसी दौरान 29 दिसंबर की रात की गस्ती पर निकली टीम टाटा रोड के रायसा घाटी स्थ्ति कपिल होटल के पास कुछ लोगों का हल्ला सुन वहां पहुंची तब पता चला की ट्रकों क े बगल में खड़े एक ट्रक के लोगों द्वारा डीजल चोरी कर ली गयी। उस आरोप में पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माधो नगर निवासी केशव राव शिंदे को गिरफ्तार कर लिया वहीं उस ट्रक के साथ चोर गिरोह के कई लोग भाग निकले। भागने वालों में एमपी का दिपक, सुभाष परमार,शाहरुख खान और भुपेन्द्र कुमार का नाम शामिल है। बाद में पुलिस ने वहां से फर्जी ट्रक नम्बर यूपी 75 एफ 8397 को जब्त किया। पुलिस ने उक्त ट्रक से 35 लीटर का 19 खाली जार, 7 डीजल भरा हुआ जार और 20 लीटर मोबिल बरामद किया है। एसी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी केशव के मुताबिक उक्त ट्रक मध्य प्रदेश के फिरोज खान ने डीजल चोरी के लिए झारखंड भेजा था।
बताया कि चोरी की गयी डीजल को ये लोग कटहल मोड़ में रहने वाले किराना दुकानदार सौरभ कुमार उर्फ विपुल के पास पहुंचाते थे, और विपुल डीजल बिक्री के पैसे को एमपी भेज देता था। बाद में पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उज्जैन निवासी केशव राव शिंदे, एमपी के साजापुर निवासी दीपक,सुभाष परमार,शाहरुख खान,भूपेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू के अलावा रातू थाना के सिमलिया कटलहल मोड़ निवासी सौरभ कुमार को धर दबोचा। पुलिस गिरोह के बाकी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *