पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में राज्य भर के 72 प्रखंडों के 1,299 पंचायतों में हुआ मतदान

By | May 27, 2022


इस चरण में 35,504 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 15,875 मतदान केंद्र बनाए गए

रांची। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे व अंतिम चरण की कुल 11,441 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम तीन बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग तथा पुलिस प्रशासन ने इस चरण में भी मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान को लेकर आज संबंधित 72 प्रखंडों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अंतिम चरण में 72 प्रखंडों की 1,299 पंचायतों में मतदान हुआ। इसमें 35,504 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें वार्ड सदस्य के 20,902, मुखिया के 7,987, पंचायत समिति सदस्य के 5,587 तथा जिला परिषद सदस्य के 1,028 उम्मीदवार शामिल हैं। आज वोटिंग करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 58,16,987 है। इनमें 29,96,707 पुरुष, 28,20,239 महिला तथा 41 थर्ड जेंडर हैं। मतदान के लिए 15,875 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,785 संवेदनशील तथा 4,744 अति संवेदनशील हैं।

Chatra 5

लोहरदगा में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार
लोहरदगा के कैरो, भंडरा और लोहरदगा प्रखंड में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर सुबह से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

Dhanbad foto

कोडरमा के 621 बूथों पर वोटिंग
चौथे चरण का मतदान कोडरमा के तीन प्रखंड कोडरमा, चंदवारा व जयनगर में शांतिपूर्वक चला। सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है। लोग गांव के सरकार चुनने के लिए उत्साह के साथ मतदान करते रहे। चतुर्थ व अंतिम चरण के इस चुनाव में इन तीन प्रखंडों के 621 बूथों पर वोट डाले गए।

foto

सिमडेगा में वोटरों की लंबी कतार
सिमडेगा के बांसजोर और बानो प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिली। महिला और पुरुष अलग-अलग कतार में खड़े होकर वोट देते रहे। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ नजर आयी। बांसजोर और बानो के लगभग 81664 मतदाता दोनों प्रखंड में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 282 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में लॉक हो गया।

Khunti 6

गिरिडीह बुलेट पर भारी पड़ा बैलेट
गिरिडीह। चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से 1171 पदों के लिए शुरू हुआ। इस चुनाव में 2538 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अंतिम चरण का मतदान जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़, डुमरी ओर बगोदर प्रखंड में हुआ। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही। लाल आतंक के गढ़ में स्थित बूथों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

Kodarma

चतरा मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान
चतरा। चौथे और अंतिम चरण के लिए चतरा जिले मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिली। मतदाताओं में पहले मतदान फिर जलपान का नजारा देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने के पूर्व से ही लंबी कतारें दिखी। बूथों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए थे। चौक चौराहों पर पुलिस गस्त तेज थी। प्रत्याशी और उसके समर्थक घरों से मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। एसडीओ सुधीर कुमार दास, बीडीओ नीतू सिंह और थाना प्रभारी अविनाश कुमार लगातार बूथों पर पहुंचकर वहां की विधि व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं।

Lohardaga 1

खूंटी के तीन प्रखंडों में हुआ मतदान
खूंटी। जिले के खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड में मतदान हुआ। यहां गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। मतदान के पूर्व क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों ने राहत महसूस किया। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह-सबेरे ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने लगे। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लंबी कतारें लगी हैं। गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

Ramgarh 8

पलामू में पांच प्रखंडों के 796 केंद्रों पर मतदान
पलामू। अंतिम चरण में पलामू के सदर, चैनपुर, रामगढ़, बिश्रामपुर और पांडु प्रखंड में वोटिंग हुई। वोटिंग के मद्देनजर चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह सात से तीन बजे तक चली। चौथे और अंतिम चरण में पलामू में 796 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की गई। जिसमें 160 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है जबकि 87 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं। चौथे चरण में 62 मुखिया 07 जिला परिषद, सदस्य, 80 पंचायत समिति सदस्य, जबकि 796 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है। चौथे और अंतिम चरण में 2.82 लाख मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जिसमें से 1.48 लाख पुरुष जबकि 1.33 लाख मतदाता महिला हैं।

मांडू प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
रामगढ़। जिले के एक प्रखंड मांडू में चौथे व अंतिम चरण का मतदान आज सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। मांडू प्रखंड तथा पतरातू प्रखंड से सटे हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी क्षेत्र में मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता कतार में लगने लगे थे। सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। मतदान को लेकर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।

धनबाद के गोविंदपुर व निरसा के मतदाताओं में दिखा उत्साह
धनबाद। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। निरसा और गोविंदपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे से ही मतदान करने के लिए लोग कतार में खड़े दिखे। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। वोटिंग करने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। वे लोग गांव की सरकार बनाने के लिए घर का कामकाज छोड़ सुबह से मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गई। निरसा प्रखंड के 293 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में मतदान शुरू होने के एक घंटा बाद भी मतदान का प्रतिशत आशा के अनुरूप नहीं रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान किए। कई मतदान केंद्रों पर बल्ब नहीं रहने के कारण अंधेरे में मतदाताओं को थोड़ी परेशानी हुई परंतु तत्काल सभी स्थानों पर बल्ब लगा दिया गया तथा मतदान सुचारू रूप से शुरू हो गया।

मुखिया प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी, हंगामा
कोडरमा। वोटिंग के दौरान कोडरमा प्रखंड के चेचई आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बूथ 7 पर मुखिया प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। छतरबर पंचायत की जगह लोहरदगा का बैलेट पेपर आया गया है। इसके खिलाफ ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं।

गुमला में मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत
गुमला। चौथे चरण के पंचायत चुनाव के क्रम में गुमला के पालकोट के बूथ नंबर 66 के मतदान कर्मी महानंद कुमार की मौत हो गयी। मृतक जल पथ प्रमंडल में अनुसेवक थे। वे तृतीय मतदानकर्मी थे। बूथ पर हार्ट अटैक आने पर गुमला सदर अस्पताल इन्हें लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी।

चुनाव में 24,224 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए
वर्ष 2010 में निर्विरोध निर्वाचित होनेवाले उम्मीदवारों की संख्या 10,598 थी। वर्ष 2015 में यह संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी कुल 21,110 हो गई थी। हालांकि उस समय सीटों की संख्या लगभग डेढ़ गुना बढ़ गई थी। इस साल हो रहे पंचायत चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होनेवाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 24,224 हो गई है। जबकि सीटों की संख्या में इस बार आंशिक कमी ही आई है।

2,528 सीटों पर नहीं हुआ कोई नामांकन
झारखंड में पंचायत की कुल सीटों के विरुद्ध लगभग 38 प्रतिशत सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं, 2,528 सीटों पर कोई नामांकन नहीं हुआ। इस तरह इस पंचायत चुनाव में 42 प्रतिशत सीटों पर निर्वाचन नहीं हो सका। जब किसी सीट पर किसी एक ही उम्मीदवार का नामांकन होता है या नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन वापसी के बाद केवल एक ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होता है तो उसे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *