ओरमांझी में चोर मस्त पुलिस पस्त

By | January 20, 2022

रांची। ओरमांझी में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं आये दिन क्षेत्र के किसी ना किसी गांव के घरों व दुकानों को चोर आपना निशान बना रहे हैं।
बीती रात भी चोरों ने आनन्दी गांव के जल सेना में कार्यरत दो भाई राजन साहु और साजन साहु के घर को अपना शिकार बनाते हुए वहां से लग भग 15 से 20 लाख रुपयों के जेवर व नगदी की चोरी कर फरार हो गये। इस संबंध में राजन साहु और साजन साहु के चाचा ने बताया कि उनके दोनों भतीजे नेवी में ड्यूटी पर हैं। घर में दोनों बहु व बच्चे रहते हैं। तीन दिन पहले घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर लोहददगा एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। कल देर रात चोरों ने उनके घर के गेट का ताला तोड़ दिया और कमरों में रखे गोदरेज में रखे सोने का दो सेट गले का नेक्लस, सोने का दो पीस मंगटीका, सोने का दो पीस नथिया, सात जोड़ा पायल, और सात सोने की अंगुठी समेत कई अन्य जेवरों के अलावा बक्सा व गोदरेज के लॉकर में रखे नगदी की चारी कर ली। घटना की जानकारी गांव के लोगों को देर रात करीब डेढ़ से दो बजे हुई उसके बाद कई लोग जग गये, लेकिन बाहर से उनके दरवाजे बंद कर दिये जाने के कारण कोई बाहर नहीं निकल पाया। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। 2.30 बजे रात में पुलिस मौके पर पहुुंची, तब तक घटना को अंजाम दे कर सभी आरोपी भाग चुके थे। पुलिस के आने के बाद सभी के लॉक खोले गये तब लोग बाहर आये और पुलिस को सारी बातें बतायी। पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश कर अपराधियों का पता लगा रही है।
कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद है चोरों का—
घटना की सूचना पर पहुुंचे आनन्दी गांव के कई लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन एक भी मामले में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी, जिससे उनका हौसला बुलंद है। ग्रामीणों ने कहा की रात में पुलिस को सभी गांवों में गस्त बढ़ानी चाहिये।
इधर पुलिस इस मामले में भुक्त भोगियों के बयान के आधार पर घटना स्थल के आस पास के लोगों पर शंका जाताते हुए सुराग ढूंढने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *