घरेलू विवाद में बहू ने सास को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

By | April 7, 2023


पति को दी थी धमकी तेरी मां को मार देंगे, आरोपी महिला के तीन छोटे बच्चें

रांची। गुमला जिले के दतरा गांव में घरेलू विवाद में बहु ने अपनी सास को मार डाला। बहू ने लाठी डंडे से पीटकर सास को मौत के घाट उतार दिया। घर में हुई कहासुनी के बाद गांव के जयमन केरकेट्टा की पत्नी ओडिल केरकेट्टा क्रूरता की हद को पार कर अपनी सास (65 वर्षीय) बिबयानी केरकेट्टा पर टूट पड़ी। उसने गुस्से में अपनी सास पर लगातार डंडे बरसाते रही। घटना गुरुवार देर रात की है। यह घटना तब घटी जब शाम को परिवार के सभी लोग चैनपुर सप्ताहिक बाजार आए हुए थे। गुरुवार को सास बहू में विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। जिसके बाद बहू ने घर में रखे कुल्हाडी और लाठी डंडे से सास को मारकर अधमरा कर दिया। जब रात को परिजन घर पहुंचे तो देखा कि बिबयानी केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल है। आनन-फानन में ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हेंं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। गुमला जाने के क्रम में बीच सड़क पर बिबयानी केरकेट्टा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वहीं से वापस गांव लाया गया। दूसरे दिन पंचायत में हो रही बैठक में मुखिया सुशील दीपक मिंज को घटना की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया। गांव पहुंचकर पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया। पति जयमन केरकेट्टा ने बताया कि छोटी मोटी बात पर भी आए दिन झगड़ा करती थी । हमेशा तेरी मां को जान से मार देंगे कहती थी। ओडिल की 3 बच्चे हैं। बड़ी बेटी 5 साल की, मझली बेटी 2 साल की व सबसे छोटी बेटी मात्र 9 माह की है।


गांव में मीटिंग कर शव को दफनाने की थी तैयारी

आज सुबह ग्रामीणों ने बैठक किया था। बैठक में इस मामले को दबाते हुए शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी। इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज चैनपुर पुलिस को दी गई। चैनपुर पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी। आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *