Home » भुरकुंडा रीवर साईड दत्तो दामोदर घाट से हो रहा है बालू का अवैध खनन

भुरकुंडा रीवर साईड दत्तो दामोदर घाट से हो रहा है बालू का अवैध खनन

by Gandiv Live
0 comment

शाम ढलते ही बालू के अवैध कारोबारी हो जाते है सक्रिय, धड़ेल्ले से जारी है कारोबार
स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी है मौन, वसूली जा रही है उच्चे दाम

रामगढ़। जिले के भुरकुंडा क्षेत्र के रीवर साईड सौंदा दत्तो दामोदर घाट से बालू का खनन और अवैध परिवहन धड़ल्ले से जारी है। शाम ढलते ही बालू के अवैध कारोबारियों की सक्रियता बढ़ जाती है। स्थानीय प्रशासन के सह के कारण बालू कारोबारियों का मनोबल चरम सीमा पर है। पहले तो शाम के बाद रात में बालू का अवैध खनन और परिवहन किया जाता था। लेकिन अब तो दिन में भी अवैध बालू की ढुलाई और स्टॉक का खेल शुरू हो गया है। बालू तस्करों द्वारा क्षेत्र में लोगों से मनमानी दाम वसूले जा रहे है। बालू का कालाबाजारी करने वाले लोग प्रति ट्रैक्टर 2500 से 3000 रुपए में बेच रहे हैं। इससे आम आदमी परेशान है। बालू का मनमना दाम वसूली से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों के बीच में चर्चा का विषय है कि जब सरकार द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाई गई है, तो फिर भुरकुंडा थाना क्षेत्र में क्यों अवैध बालू कारोबारियों द्वारा बालू उठाव कर मनमानी दाम वसूलें जा रहें हैं। रात के अंधेरे में बालू का अवैध कारोबार ज्यादा होता है, लेकिन फिलहाल तो दिन में भी दामोदर नदी से बालू का उठाव धड़ेल्ले से हो रहा है। इसके बावजूद न तो स्थानीय भुरकुंडा थाना की पुलिस को बालू का अवैध कारोबार दिख रहा है और न ही खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध कारोबार में कोई बुरायी दिख रही है। जानकारी हो कि झारखंड सरकार प्रशासन द्वारा बालू घाटों का अभी तक किसी प्रकार नीलामी नहीं हुई है। लेकिन बालू के अवैध कारोबारियों द्वारा रीवर साईड और सौदा दत्तो घाट से बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। भले ही क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के लिए बालू नहीं मिल रहा हो। लेकिन मनमानी पैसे देने वाले के घर और ठेकेदारों की साइट पर शाम ढलते ही बालू पहुंच जाता है। यह काला कारोबार भुरकुंडा क्षेत्र सहित पतरातु थाना क्षेत्र में भी धड़ल्ले से चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा। लेकिन नकेल कसने में प्रशासन विफल नजर आ रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live