अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़, लॉटरी टिकट व कार के साथ दो गिरफ्तार

By | October 7, 2023

गिरिडीह। बगोदर में अवैध रूप से चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया। करोड़ों के इनाम का लालच देकर अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेच रहे एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध लॉटरी की टिकटें और एक कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार धंधेबाज धीरज कुमार साव है। वह बगोदर के साहू मोहल्ला का रहने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर धंधेबाज की गिरफ्तारी बगोदर बस स्टैंड से हुई है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर बस स्टैंड में एक धंधेबाज के द्वारा लॉटरी टिकट में करोड़ों रुपये के इनाम का झांसा दिया जा रहा था। पुलिस के द्वारा सूचना पर छापेमारी की गई। जिसमें लॉटरी के 5 टिकट और एक कार के साथ धीरज कुमार साव को गिरफ्तार किया गया। उधर, सरिया थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा दो साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं। दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है। उन दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के नगर केशवारी से की गई है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ नौशाद आलम ने की है। गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश व नंदकिशोर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *