होली पर रंगों से हो स्किन तो एलर्जी तुरंत अपनाएं यह पांच घरेलू नुस्खे

By | March 4, 2023
Holi be full of colors skin allergy adopt immediately 5 home remedies news in hindi

होली का त्‍योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन लोगों में होली का खुमार अभी से देखा जा सकता है। लोग होली पार्टी अरेंज करने में लगे है या रंगों की खरीददारी कर रहे हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाले रासायनिक रंगों की वजह से कई लोगों को अभी से ही होली में स्किन एलर्जी का डर सता रहा है। रंगों की वजह से स्किन पर रैश, जलन, खुजली आदि की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। लेकिन इस साल आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अगर पहले से कुछ घरेलू उपायों को जान लें, तो स्किन एलर्जी की समस्‍या को आसानी से दूर कर सकते हैं।
दही का करें इस्‍तेमाल : अगर आप स्किन को एलर्जी से बचाना चाहते हैं तो त्‍वचा पर दही का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को नरिश करने के साथ साथ एलर्जी से बचाने में मदद करेगा। आप इसमें बेसन, पिसा दाल पाउडर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अगर स्किन पर जलन हो रहा हो तो आप होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें, फिर पानी से धो लें।
घी करें अप्‍लाई : अगर होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्‍या लगे या जलन महसूस हो तो आप तुरंत उस जगह को धो लें और त्‍वचा पर गाय का घी लगाकर मालिश कर लें। कुछ ही देर में स्किन की समस्‍या शांत हो जाएगी।
नारियल का तेल : अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप होली खेलने से पहले त्वचा पर कोकोनट आॅयल लगा सकते हैं। इससे कैमिकल वाले रंगों का प्रभाव स्किन पर कम पड़ेगा और ये स्किन के पहली सतह पर एक लेयर बना देगी। इस तरह एलर्जी की संभावना भी कम होगी।
बेसन का इस्‍तेमाल : सबसे पहले पानी और बेसन का घोल बना लें और होली खेलने के बाद आप इसकी मदद से स्किन के रंगों को निकालें। इसके लिए आप पहले त्‍वचा को धो लें और फिर क्रीम की तरह इस घोल को पूरे बॉडी पर लगा लें। आप एक कटोरी में 4 चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मद हल्‍दी, पानी मिलाकर इसे बना सकते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें नारियल या सरसों तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से रंग बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से निकल जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *