Home » बेदाग व खूबसूरत स्किन चाहती हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें

बेदाग व खूबसूरत स्किन चाहती हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें

by Gandiv Live
0 comment

दूध केवल सेहत के लिए ही अच्छा नहीं होता बल्‍कि यह हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद होता है। कच्चा दूध विटामिन-बी, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, कैल्शियम और अन्य शक्तिशाली एंटी-आॅक्सिडेंट से भरपूर होता, जिनसे स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं। यह स्किन की कोशिकाओं को गहराई से पोषण देता है और पूरे दिन स्किन को मॉइस्चराइज रखता है। यदि आपकी स्किन आॅयली है और चेहरे पर मुहांसे है तो कच्चे दूध से आप आॅयली स्किन और मुहांसों से मुक्ति पा सकते हैं। कच्चा दूध आॅयली स्किन पोर्स के भीतर से अतिरिक्त सीबम निकालने और बड़े स्किन पोर्स को टाइट करने में उपयोगी है। अगर आप भी सॉफ्ट और बेदाग स्किन पाना चाहती हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। आइए जानते है कच्चे दूध से स्किन को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं। कच्चा दूध त्वचा को हाइड्रेट करके स्किन की ड्रायनेस दूर करता है। आप चेहरे पर कच्चा दूध लगाती है तो आपके चेहरे पर चमक बरकरार रहती है। कच्चा दूध स्किन की ड्राइनेस दूर करके स्किन को नर्म और मुलायम बनाता है। इसे आप एक फेस मास्‍क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चे दूध में कई पोषक तत्व जैसे लैक्टोज, प्रोटीन, वसा, कौल्शियम, विटामिन ए, बी-12, डी और जिंक शामिल हैं, जो हमारी स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। इसे चेहरे पर लगाने से पोषक तत्व बेहतर तरीके से स्किन में समा जाते है जिससे स्किन मॉइस्चराइज होती है।
चेहरे पर कच्‍चा दूध लगाने से स्किन आॅयली नहीं होती जिससे मुहांसो की परेशानी नहीं पैदा होती। यदि आप इसमें थोड़ा-सा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं तो आपके मुंहासे भी कम हो सकते हैं। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को एक्सफोलिएट करता है। कच्चे दूध से चेहरे की प्राकृतिक चमक बरकरार रखने में मदद मिलती है। कच्चे दूध में मौजूद तत्व स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार हैं, साथ ही बेदाग, झुर्रियां रहित और जवां स्किन पाने के लिए कच्चा दूध काफी फायदेमंद है।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live