IAS पूजा सिंघल को 5 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया , पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है इडी कार्यालय

By | May 12, 2022
puja singhal

Ranchi: मनरेगा और मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आइएएस पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए आज फिर इडी कार्यालय लाया गया है. उनके पति अभिषेक झा व सीए सुमन कुमार सिंह को भी इडी कार्यालय लाया गया है. मालूम हो रहा है कि पूजा सिंघल को इडी ने एक लंबी पूछताछ के बाद कल शाम गिरफ्तार कर लिया था और पांच दिनों के लिए रिमांड पर भी लिया गया था . इससे पहले कल गिरफ्तारी के साथ ही पूजा सिंघल को होटवार जेल भेज दिया गया था. झारखण्ड की चर्चित IAS पूजा सिंघल अब सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है की जेल की सलाखों के पीछे उन्हें आया चक्कर जेल के डॉक्टर से जांच कराने के बाद जेल प्रशासन के मुताबिक अब इनकी तबीयत ठीक है. होटवार जेल से ही उन्हें पूछताछ के लिए इडी कार्यालय ले जाया गया

puja singhal 1

मालूम हुआ कि कल शाम इडी में उन्हें विशेष जज पीके शर्मा के समक्ष पेश किया गया था. इडी ने पूजा सिंघल के लिए 12 दिन की रिमांड मांगी थी पर कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की ही रिमांड देने की अनुमति दी. यह उल्लेखीय पूजा सिंघल के पति अभिषेक कुमार झा से भी इडी दो दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. अभिषेक झा की भी गिरफ्तारी संभावित है. पूजा सिंघल को कड़ी सुरक्षा के बीच इडी कार्यालय लाया गया है. पूजा के कार्यालय पहुंचने के पूर्व ही इडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *