IAS छवि रंजन को 4 बजे पहुँचाना होगा ED कार्यालय

By | April 21, 2023
Screenshot 2023 04 21 150731

रांची | आर्मी लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए आइएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी मोहलत देने के मूड में नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने छवि रंजन के दो हफ्ते का समय देने की गुजारिश को ठुकरा दिया गया है. ईडी छवि रंजन से शुक्रवार 4 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है. उपस्थित नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. ईडी आईएएस छवि रंजन को समन जारी कर 21 अप्रैल को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय हिनू बुलाया था, 20 अप्रैल को छवि रंजन ईडी से दो हफ्ते का समय देने की मांग की थी. जिसे ईडी ने अस्वीकार कर दिया.

बता दें कि आर्मी लैंड स्कैम मामले में ईडी ने बीते 13 अप्रैल को रेड किया था. यह रेड तीन राज्यों में 21 जगहों पर की गयी थी. इस रेड के दायरे में आइएएस छवि रंजन भी थे. ईडी ने उनके रांची और जमशेदपुर आवास पर भी रेड मारा था. इस लैंड स्कैम मामले में ईडी ने सात अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिसके बाद सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसी संदर्भ में छवि रंजन से भी पूछताछ किया जाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *