IAS ने पत्नी के नाम खरीदी एक करोड़ की जमीन, ED खंगाल रही कुंडली

By | August 23, 2023

रांची | झारखंड में लैंड स्कैम, खनन घोटाला, टेंडर कमीशन घोटाला और अब शराब घोटाला की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ED राज्य के एक सीनियर IAS अधिकारी की कुंडली खंगाल रही है. ED यह पता करने में जुटी है कि झारखंड में फिलहाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे इस वरीय IAS ने जमीन की खरीद में कहां-कहां और कितना इन्वेस्टमेंट किया है. सूत्रों की मानें तो जिस IAS अधिकारी की कुंडली ED खंगाल रही है, उसने रांची के बड़गाईं अंचल क्षेत्र में भी जमीन खरीदी है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा है और यह शहर के पॉश इलाके में स्थित है. इस जमीन के दस्तावेज ED ने हासिल कर लिए हैं. जमीन IAS अधिकारी की पत्नी के नाम पर खरीदी गई है और पैसों का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है. जमीन की खरीद-बिक्री के लिए जो दस्तावेज तैयार किया गया है, उसमें खरीददार ने अपने पति का नाम लिखा है. लेकिन पति क्या करते हैं, यह नहीं लिखा गया है. ED इनके ठिकानों पर जल्द छापेमारी कर सकती है. इसके साथ ही झारखंड के कई और IAS और IPS के निवेश और जमीन की खरीद-बिक्री में संलिप्त होने की जांच भी की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *