नक्सली से पूछताछ पर भारी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद

By | September 30, 2022

नक्सली से पूछताछ पर हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी संख्या में हथियार और कारतूस किया जब्त

हजारीबाग से पकड़े गए नक्सली दीपक यादव ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद कर नक्सली के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इस तरह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस अधीक्षक ने हजारीबाग से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के दुर्दांत रीजनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कारु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद कारु ने जंगल में हथियार और गोली छुपाने का खुलासा किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि केरेडारी थाना में दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिए गए दीपक यादव से पूछताछ के क्रम में बड़ी लीड मिली है। पूछताछ के क्रम में कारु ने स्वीकारोक्ति बयान में केरेडारी थाना क्षेत्र के बकचोमा जंगल में भारी मात्रा में हथियार व कारतूस छिपा कर रखने की बात कही। इसके बाद हजारीबाग पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान में केरेडारी थाना के बकचोमा जंगल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बरामद कर लिया है। बरामद किए गए सामान में 5.56 एमएम का इंसास राइफल दो, 5.56 एमएम का इंसास राइफल का चार मैगजीन, 5.56 एमएम का 200 जिंदा कारतूस, देसी सेमी एक कार्बाइन, देसी सेमी कार्बाइन का एक मैगजीन, 9 एमएम का एक पिस्टल, 9mm पिस्टल का एक मैगजीन, गोली रखने का 2 पाउच बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *