हेमंत फंस गए जाल में

By | August 25, 2022
  • सीएम मामले को लेकर राजभवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास में बढ़ी सरगर्मी
  • सत्ता के गलियारे के बिग बुल प्रेम प्रकाश है ईडी की गिरफ्त में
  • गवर्नर रमेश बैस पहुंचे रांची, राजभवन पर टिकी सबकी निगाहें
  • डेढ़ दर्ज़न लोगो पर चार्जशिट की तैयारी में ईडी
cm 1

झारखंड की राजनीति पूरे उफान पर है। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा बिछाए गए जाल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुरी तरह से फंसे दिख रहे हैं। अनगड़ा स्टोन माइंस लीज मामले में निर्वाचन आयोग सुनवाई पूरी कर अपना फैसला गवर्नर को भेज चुका है।

दिल्ली से गवर्नर रमेश बैस रांची पहुंच चुके हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम 5:00 बजे तक वे निर्वाचन आयोग के फैसले को सार्वजनिक कर देंगे। सूत्रों के हवाले से यहां तक कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द की जा चुकी है और संभवत उनको 3 या 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से डीबार किया जा रहा है। हालांकि, सारा पत्ता अभी गवर्नर के हाथ में है।

ram

मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं मंत्री, बुलाए गए महाधिवक्ता

राजभवन और मुख्यमंत्री आवास में गहमागहमी बढ़ी हुई है। गवर्नर के फैसले सुनाए जाने के इंतजार में कई मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं और राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन भी सीएम हाउस बुला लिए गए हैं। कल देर रात ईडी ने सत्ता के गलियारे के बिगबुल प्रेम प्रकाश को हिरासत में ले लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कि आज ईडी प्रेम प्रकाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। भ्रष्टाचार के इन मामलों की जांच के लिए ईडी मुख्यालय दिल्ली से स्पेशल ज्वाइंट सेक्रेट्री स्तर के अफसर को कल ही राशि भेज दिया गया था।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 1.46.03 PM 780x470 1

चार्जशीट तैयार कर रही है ईडी

हीनू स्थित ईडी स्टेट ऑफिस में अधिकारी लगातार काम में जुटे हुए हैं। एक विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में ईडी लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। इधर राजनीतिक स्तर पर भाजपा नेताओं द्वारा लगातार ट्वीट कर हेमंत सोरेन और झामुमो पर प्रहार किए जा रहे हैं। इसके जवाब में शाम 4:30 बजे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में प्रेस को संबोधित करेंगे।

WhatsApp Image 2022 08 25 at 1.21.42 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *