साहिबगंज में मंदिर-मस्जिद के पास पुलिस की भारी तैनाती, टूटी हुई प्रतिमा की कराई गई मरम्‍मत

By | April 3, 2023

साहिबगंज। जिले में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। पटेल चौक पर स्थित हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा को रविवार की रात किसी ने खंडित कर दिया। सुबह में लोगों ने इसे देखा। इसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया तथा वहीं धरना पर बैठ गए। सूचना मिलने पर एसडीओ राहुल जी आनंद, बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश आदि पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की।

एसडीओ ने प्रतिमा की मरम्मत कराने व दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं थे। अंत में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से खदेड़ दिया। इस क्रम में कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी कर दी। उधर, कुछ लोगों ने घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर रेलवे के नार्थ कालोनी में स्थित एक पीर दरगार में आग लगाने की कोशिश की।

हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए तुरंत आग बुझा दिया। पुलिस भी तुरंत वहां पहुंच गई। इन घटनाओं के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है। बाजार अघोषित रूप से बंद है। प्रत्येक मंदिर-मस्जिद के समीप पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, एसी डा. विनय मिश्रा, एसडीओ राहुल जी आनंद जी आदि नगर थाना में जमे हुए हैं। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है।

प्रतिमा को तोड़ने वाला व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हो गया है। करीब एक बजे वह व्यक्ति बाटा चौक की ओर से पहुंचा और मंदिर पर लगे पताखे को नोच लिया। इसके बाद रेलवे स्टेशन की ओर चला गया। करीब एक घंटा बाद लोहे की एक छड़ लेकर पहुंचा और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस समय वह पताखा नोच रहा था। उसी समय बाटा चौक की ओर से एक बाइक भी आ रही थी।

संभव है बाइक की रोशनी को देखकर वह आगे बढ़ गया और पुन: आकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया व्यक्ति और सीसीटीवी में कैद व्यक्ति एक ही है या अलग-अलग है यह पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *