40 हजार फीट की ऊंचाई पर 2 बार आया हार्ट अटैक…

By | January 7, 2023
images 13 e1673065590656

फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्री को 2 बार हार्ट अटैक आया. राहत की बात यह रही कि फ्लाइट में ही मौजूद भारतीय मूल के डॉक्‍टर ने इमरजेंसी दवाइयों और सूझबूझ से इस यात्री की जान बचा ली. जब यह घटना घटी तो फ्लाइट 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी.

40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट में एक यात्री को दो बार हार्ट अटैक आया. गनीमत यह रही कि फ्लाइट में ही मौजूद डॉक्‍टर ने इस शख्‍स की जान बचा ली.

जब फ्लाइट मुंबई में लैंड हुई तो यात्री ने डॉक्‍टर को थैंक्‍स कहा और उसके आंसू छलक पड़े. यात्री ने डॉक्‍टर से कहा वह उनका कर्जदार हो गया है, जो कुछ उन्‍होंने किया वह कभी भी नहीं भूल पाएगा.

डॉ विश्‍वराज वेमला (Dr Vishwaraj Vemala) ब्रिटेन के बर्मिंघम में मौजूद क्‍वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल (Queen Elizabeth Hospital) में हेपेटोलॉजिस्‍ट हैं. वह ब्रिटेन से मुंबई आ रही फ्लाइट AI128 में यात्रा कर थे. तभी एक यात्री अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. वह ना तो यह सांस ले पा रहा था और ना उसकी नब्‍ज चल रही थी. इसके बाद डॉ वेमला शख्‍स के पास पहुंचे और उसको होश में लाने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *