हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर ट्रेन 9 से 12 जनवरी तक रद्द

By | January 8, 2022

इंटरलॉकिंग की वजह से कई ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में बदलाव

रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टांगरमुंडा स्टेशन पर प्री इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेने प्रभावित रहेंगी। इसके अलावे कई ट्रेने रद्द रहेगी। इसमें ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर ट्रेन कल 9 जनवरी से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी। जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया उसमें ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर-वाराणसी एक्स्प्रेस 9 जनवरी को अपने निर्धारित समय 13:05 बजे के स्थान पर 1:40 मिनट विलंब से अर्थात 15:25 बजे सम्बलपुर से प्रस्थान करेगी। इधर, चक्रधरपुर मंडल के टंगरामुंडा और बामड़ा रेलखंडों के बीच प्री इंटरलॉकिंग पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण दो ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इससे 9 से 12 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। आसनसोल रेल मंडल के हवाले बताया गया है कि चक्रधरपुर मंडल में 9 और 10 जनवरी को व 11 व 12 जनवरी को 2 दिवसीय नन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 4 घंटों के लिए टंगरामुंडा में ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्‍लॉक लिया जा जाएगा। साथ ही चक्रधरपुर मंडल में टंगरामुंडा और बामड़ा यार्ड के बीच एनएचएस निर्माण के लिए 9 जनवरी को प्री-नन-इंटरलॉकिंग कार्य के शैडो के लिए 9:30 से 15:30 बजे तक 6 घंटों के लिए ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्‍लॉक लिया जाना है। परिणामस्‍वरूप ट्रेन परिचालन के लिए व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *