आज सुप्रीम कोर्ट में होगी हल्द्वानी मामले की सुनवाई

By | January 5, 2023

एक और शाहीनबाग…

गफूर बस्ती के 5000 लोगों का भाग्य आज होगा तय

गांडीव स्पेशल

दिल्ली। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बसा गफूर बस्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बस्ती के प्रभावित 5000 परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बस्ती को उजाड़ने से बचाने की गुहार लगाई है। इस याचिका पर आज गुरुवार को सुनवाई होनी है, जिसमें इन 5000 परिवारों के भाग्य का फैसला होना है।

IMG 20230105 062529

उत्तराखंड हाइकोर्ट के फैसले पर उजाड़ी जा रही है बस्ती

ज्ञात हो कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की 29 एकड़ जमीन पर वर्षों से अतिक्रमण कर हजारों लोग रह रहे हैं। रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने फैसला दिया था कि अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।

IMG 20230105 062844
इस ठंड में मैं कहां जाऊंगी ?
IMG 20230105 062653
सड़कों पर बिलख रहे हैं लोग।

शाहीनबाग की तरह हो रहा है जोरदार विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में शाहीनबाग बस्ती को उजाड़े जाने के विरोध में लंबे समय तक एक धर्म विशेष के लोगों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया था, धरना दिया था, वही हालात वर्तमान में हल्द्वानी के गफूर बस्ती में दिख रहा है। एक वर्ग विशेष के लोग प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। अब सारा मामला सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर टिका हुआ है।

IMG 20230105 062418
विरोध प्रदर्शन में बच्चे भी है शामिल।
IMG 20230105 062755
कैंडल मार्च निकालकर कर रहे हैं विरोध।
IMG 20230105 062921
शाहीन बाग की तरह धरने पर बैठी है महिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *