अपराधियों के धमकी के विरोध में हैदर नगर बाजार आज रहा बंद

By | September 21, 2022


सीमेंट व्यापारी के दुकान पर फायरिंग व 50 लाख रंगदारी की मांग पर

मेदिनीनगर। हैदरनगर में सीमेंट व्यवसायी-अग्रवाल बंधु की दुकान पर फायरिंग और 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांगने के विरोध में व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा। दुकान में फायरिंग के दौरान अपराधियों ने पर्चा फेंका था, जिस पर लिखा है सुनील लाल उर्फ बाबू, तुम्हे तो 50 लाख रुपये देना ही पड़ेगा। पत्र में पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भूगतने की चेतावनी भी दी गई है। इस घटना के बाद हैदर नगर समेत पूरे पलामू के कारोबारी दहशत में है। इसके विरोध में आज हैदर नगर बाजार बंद है। सीमेंट कारोबारी सुनील अग्रवाल और अनिल अग्रवाल से रंगदारी मांगे जाने के बाद न सिर्फ हैदरनगर बल्कि पूरे पलामू जिले के व्यवसायी और कारोबारी दहशत में हैं। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका भी संवेदनशील नहीं रही है। घटना के बाद मंगलवार को कोई भीपुलिस का बड़ा अधिकारी हैदरनगर नहीं पहुंचा। इससे व्यवसायियों में आक्रोश है। आज सुबह से ही व्यवसायियों ने दुकानें नहीं खोली। दुकानों को अनिश्चितकालीन बंद रखने का निर्णय लिया है। हैदरनगर के सुनील अग्रवाल उर्फ बाबू लाल अग्रवाल व अनिल अग्रवाल प्रसिद्ध व्यपारी स्व.राम किशुन लाल अग्रवाल के बेटे हैं। न सिर्फ हैदरनगर बल्कि पलामू के बड़े कारोबारियों में शुमार हैं। दोनों भाई सीमेंट व छड़ का थोक व खुदरा व्यापार करते हैं। अपराधी बिट्टू द्वारा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के बाद दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *