पूजा के बोनस से खरीदना था बेटी का कपड़ा, पर उससे पहले ही….

By | October 1, 2022

सीसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर दे दी जान

डकरा खलारी। सीसीएल एनके एरिया में अकाउंट्स विभाग में कार्यरत 47 वर्षीय मनोज भुंइया नामक युवक ने अपने आवास संख्या बी 102 में आज शनिवार की सुबह फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के सबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मनोज सुबह उठकर पूजा करने के लिए फूल तोड़कर लाया इसके बाद उसकी पत्नी फूलमती देवी और बेटी अमृता पास के देवी मंडप एवं दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा करने गई। जब पूजा कर एक घंटे के बाद वापस मां बेटी आवास पहुचे तो देखा कि बेडरुम के पंखे में फंदा लगाकर मनोज लटका हुआ है। फूलमती देवी ने इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दिया जब लोग पहुचे उससे पहले उसकी सांस थम चुकी थी। बाद में इसकी सूचना खलारी पुलिस को दी। पुलिस शव को फंदा से उतार कर अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। बताया जाता है कि मनोज का दिमागी हालात कुछ दिनों से ठीक नहीं था। उसके दो बेटी एक बेटा है। बेटा अंकित रांची में पढ़ाई कर रहा है, वही बड़ी बेटी अंजली मौसी के यहां हजारीबाग गई है। मृतक मनोज मूल रूप से हजारीबाग जिले के मांडू रहने वाला था। एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के अकाउंट ऑफिस में कार्यरत था। उसके मौत की खबर सुनकर महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने उनके आवास में जाकर उसकी पत्नी को ढांढस बंधाया।

मनोज को सीसीएल कंपनी की ओर से सालाना बोनस पैसा उसके अकाउंट में मिला था। उसने दुर्गा पूजा में सभी बच्चों को नया कपड़ा ले देने की बात कही थी। छोटी बेटी अमृता बताती है कि पापा की दिमागी हालात इन दिनों समान्य थे। लेकिन चार पांच दिनों से थोड़ा चिंता में रह रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *