गुरुजी हमारे आदर्श लेकिन हेमंत अपनी राह से भटक गये हैं : पूर्व विधायक अमित महतो

By | February 20, 2022


पत्नी संग दिया झामुमो से इस्तीफा
रांची। सिल्ली से पूर्व विधायक और जेएमएम नेता अमित महतो ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक सीमा महतो ने भी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। अमित और उनकी पत्नी ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है। अमित ने अपने पत्र में लिखा है कि उनको उम्मीद थी कि पार्टी झारखंड की भाषा, माटी, संस्कृति को बचाने और उसे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगी, लेकिन इस वक्त सरकार का जो रवैया है, उससे ऐसा नहीं दिख रहा है। आगे उन्होंने कहा कि बाहरी भाषाओं को जगह दिए जाने के कारण यहां की नौकरियों में बाहरी लोगों को मौका मिलना तय है। पार्टी खतियान आधारित नियोजन और स्थानीय नीति बनाने में कोई भी गंभीरता नहीं दिखा रही है। सूबे में सरकार बने दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार ने कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया है। गौरतलब है कि 20 जनवरी को उन्होंने चेतावनी दी थी कि एक महीने में अगर स्थानीय और नियोजन नीति पर बात नहीं होती है, तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। अमित उन नेताओं में से हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी नेताओं में माना जाता है। अमित महतो ने गांडीव से बात करते हुए कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन हमारे आदर्श हैं, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन अपनी राह से भटक गये हैं। इससे वह काफी आहत हैं और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। अब आंदोलन करेंगे, चाहे जो तूफान आये, वे टकराने का तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *