1932 अधारित स्थानीय नीति व ओबीसी आरक्षण पर निकाली गई आभार रैली

By | September 29, 2022

गिरीडीह। झारखंड सरकार द्वारा 1932 के आधार पर स्थानीय नीति और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की खुशी में गांडेय विधानसभा में आभार रैली निकाली गई। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेतृत्व में निकाली गई आभार रैली गांडेय बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से बाजार भ्रमण करते हुए महुदा मोड़ तक पहुंची। रैली के दौरान झामुमो कार्यकतार्ओं ने हेमंत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए गए और एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर बधाइयां दीं। इस अवसर पर पार्टी कार्यकतार्ओं ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने झारखंड वासियों को उनकी पहचान देने का काम किया है। राज्य अलग होने के बाद 19 वर्षों तक जिस पार्टी की सरकार रही उन्होंने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। कहा कि जिस पार्टी की सरकार ने ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को घटा कर 14 प्रतिशत किया था। आज उन्हीं के लोग 27 प्रतिशत आरक्षण और 1932 की मांग करते फिर रहे थे। हेमंत सरकार ने कैबिनेट में दोनों कानून को पारित कर साबित कर दिया कि उन्हें झारखंडियों के लिए काम करना है। अब भाजपा के लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य गठन के बाद झारखंडियों के लिए जो अहम मुद्दे थे उसे भाजपा की सरकार ने दरकिनार कर रखा था। झामुमो की सरकार ने आज उन्हीं मुद्दों को प्रथमिमता देते हुए झारखंड के मूल निवासियों को उनका हक और पहचान देने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *