गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

By | August 26, 2022

New Delhi :  कांग्रेस के वरिष्ट नेता सह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.  उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है.  आजाद 5 पन्नों का इस्तीफा भेजने  के बाद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी जिम्मेवार है. वो अभी अनुभवहीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल के पीए, सुरक्षा कर्मी फैसला ले रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ट नेताओं का अपमान किया जा रहा है. कांग्रेस को भारत जोड़ों यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में दो बार लोकसभा चुनाव कांग्रेस हार चुकी है. 39 विधानसभाओं चुनावों में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि संगठन के अंदर चुनाव का ड्रामा हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *