गांडीव Live अपडेट्स : सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई युक्रेन मे फंसे भारतीयों को बचाने की याचिका ,CJI ने पूछा – क्या पुतिन से युद्ध रोकने को कह सकते हैं ?

By | March 3, 2022
sc

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने वॉर जोन में फंसे स्टूडेंट्स की वतन वापसी को लेकर एक याचिका दायर की है। जिस पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए CJI एनवी रमन्ना ने कहा कि क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने का निर्देश दे सकते हैं? हालांकि कोर्ट ने कहा है कि उनके साथ हमारी सहानुभूति है। हम अटॉर्नी जनरल से हेल्प करने के लिए कहेंगे। आप रुकिए, हम इस पर बात करते हैं। याचिका कश्मीर से आए वकील ने दायर की है। जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन की सीमा में 213 भारतीय फंसे हैं और उनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। जो माइनस फ्रीजिंग तापमान में 6 दिन से फंसे हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवान ने अपनी SLR से खुद को मारी गोली

untitled7 1646290316

चेन्नई एयरपोर्ट पर तैनात 26 साल के CISF जवान ने आत्महत्या कर ली। चेन्नई पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के बाथरूम में अपनी सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

क्वाड नेताओं की आज वर्चुअल मीटिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल

untitled6 1646288021

क्वाड नेताओं की आज वर्चुअल मीटिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। बैठक में पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के PM फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया PM स्कॉट मॉरिसन सहित सभी नेता इंडो-पेसिफिक में जरूरी डेवलपमेंट के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा ये सभी नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी आज चर्चा कर सकते हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल हुए

cruide oil 1646287006

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 4% की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 115 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गई है। 3 मार्च 2022 तक देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 119वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से देश की मेट्रो सिटीज के अलावा कई शहरों में पेट्रोल के दाम करीब चार महीने से नहीं बदले हैं।

संसद की सलाहकार समिति की बैठक में यूक्रेन पर जानकारी देंगे विदेश मंत्री

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से भारत ने कीव और अन्य शहरों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है। इसके तहत अब तक 10 फ्लाइट से हजारों भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इसी बीच गुरूवार को विदेश मामलों पर संसद की सलाहकार समिति की बैठक होने वाली है। बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन मसले पर समिति के सदस्यों को जानकारी दे सकते हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज छठवें चरण की वोटिंग

य

यूपी में आज यानी 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में में 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोटिंग होगी। वहीं बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर भी जनता अपना फैसला करेगी।

यूपी में अब तक पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं। इनमें प्रदेश की 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपना फैसला दे चुके हैं। आज छठवें चरण के बाद सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा, वहीं 10 मार्च को काउंटिंग होगी। 

वाराणसी में एक मंच पर दिखेंगे अखिलेश यादव और ममता बनर्जी

ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाराणसी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए वोट मांगती नजर आएंगी।

पश्चिम बंगाल में नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री आज यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी। ममता बनर्जी गुरूवार को वाराणसी में सपा नेता अखिलेश यादव के साथ रैली करेंगी। खास बात यह है कि आज यूपी में छठवें चरण के लिए मतदान हो रहा है, ऐसे में अखिलेश और ममता का एक मंच पर होना काफी अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *