माइंस के अंदर 4 दिनों तक दबे चार लोग लौटे सकुशल, गांव में खुशी का माहौल

By | November 29, 2021

लोगों को कहना है कि यह ईश्वर का चत्मकार है, काली मंदिर में होगी पूजा पाठ

बोकारो। अमलाबाद के बीसीसीएल के बंद पड़े माइंस में अवैध खनन के दौरान चार लोग माइंस में ही दब गये थे। 26 नवंबर को फंसे चारों लोगों के बचकर निकलने और घर पहुंचने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इन्हें बचाने और बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन और बीसीसीएल के द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। 28 नवंबर को एनडीआरएफ की टीम भी माइंस पहुंची थी और घटनास्थल का जायजा लिया था। जिसके बाद 29 नवंबर को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू करना था। लेकिन आज अहले सुबह माइंस में दबे सभी चार लोग सकुशल गांव पहुंच गये है। चारों के सकुशल गांव आने से परिजन और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। चारों लोगों के सकुशल लौटने पर गांव के मां काली की पूजा अर्चना की गई। परिजन और गांव के लोगों का कहना है कि यह एक चमत्कार है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ डॉक्टर को तैनात किया गया है। ज्ञात हो कि 26 नवंबर को अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 4 लोग दब गये थे। जिसके बाद बीसीसीएल के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था। जो असफल रहा। बीसीसीएल की रेस्क्यू फेल होने के बाद बोकारो उपायुक्त ने एनडीआरएफ की मदद ली। जिसके बाद 28 नवंबर को एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम रांची से घटना स्थल पहुंची थी और आज सुबह से रेस्क्यू किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही अहले सुबह चारों सकुशल अपने अपने घर लौट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *