अलबर्ट एक्का चौक से जेल चौक तक बनेगा फोर लेन

By | October 1, 2022

बदलेगी सूरत : नगर विकास सचिव ने किया निरीक्षण
कचहरी चौक का होगा कायाकल्प


रांची। अलबर्ट एक्का चौक से लेकर कचहरी चौक और जेल चौक तक का पूरा कायाकल्प होगा। आज राज्य के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव विनय चौबे ने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर इस पूरी योजना का खाका तैयार किया। जल्द ही इसपर कार्य शुरु होगा। जानकारी के अनुसार अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक और अलबर्ट एक्का चौक से जेल चौक सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा। इसके अलावा इन सड़कों में ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के साथ ही बिजली के तार को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसका पूरा एकीकृत प्लान तैयार कर लिया गया है। लाइन टैंक रोड स्थित पुराना पुलिस लाइन से पुराने नगर निगम वाली सड़क तथा बार्गेन बाजार वाली सड़क भी चौड़ी की जाएगी। इसका पूरा सौंदर्यीकरण भी करने की योजना बनायी गयी है।


यहां-यहां बनेंगे अंडरपास


ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए शहीद चौक से रेडियम रोड के बीच अंडर पास बनाया जाएगा। इसी तरह करम टोली से अलबर्ट एक्का चौक जाने वालों के लिए भी जेल चौक में अंडर पास बनाया जाएगा। इन दोनों अंडर पास के लिए जमीन चिह्नितकरण करने का काम जल्द शुरु कर लिया जाएगा। इन दोनों अंडर पास के बन जाने से सर्कुलर रोड पर ट्रैफिक का लोड बहुत हद तक कंट्रोल में आ जाएगा।


जाम से मिलेगी निजात


नगर विकास सचिव विनय चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कचहरी के चारों तरफ का इलाका ट्रैफिक जाम से मुक्त होना चाहिए। इसके लिए जाकिर हुसैन पार्क तक सड़क फोर लेन बनाने के अलावा डीएसई आफिस में मल्टी लेबल पार्किंग बनाने की योजना बनायी गयी है। डीसी आॅफिस के सामने सुभाष पार्क वाला इलाका ग्रीन एरिया बनेगा। कचहरी चौक के आसपास के पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण किए जाने की योजना बनायी गयी है।

क्या-क्या दिया निर्देश


*अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा.*

*लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा.*

*कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा.*

*कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा.*

*जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगा मल्टी लेवल पार्किंग.*

*रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा.*

*करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा.*

*रविंद्र भवन के सामने से गुजर रहा सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगा.*

*इन सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी.*

*इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली,ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड दिया जाएगा.*

*इस पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन भी होगा.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *