पूर्व आईपीएस राजीव रंजन हुए भाजपा में शामिल

By | June 17, 2023

फिर से लाएं मोदी सरकार, हेमंत सरकार को करें विदा : दीपक प्रकाश

रांची। पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन ने शनिवार को अपने कई समर्थकों संग राजनीतिक पारी की शरुआत करते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली। प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह में पाटी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत करते कहा कि सभी देश, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बने हैं। गंगा की तरह पवित्र इस पाटी में आने के बाद सबों को पवित्र काम करने का मौका मिला है। गरीब, आदिवासियों और जरूरतमंदों की सेवा कर सब भारत माता की सेवा करेंगे। अगले वर्ष होनेवाले आम चुनाव में इस राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट जीतनी है ताकि फिर से मोदीजी को प्रधानमंत्री बना सके साथ ही अगले वर्ष होनेवाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी राज्य से हेमंत सोरेन सरकार को विदा करना है, इसके लिए सब जुट जाए मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू और अन्य भी उपस्थित थे।
मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि पिछले वर्ष 30 सालों तक पुलिस विभाग में सेवा देने के बाद से रिटायर हुए। पर फिर दूसरी इनिंग शुरू करने का भी विचार तय कर रखा था खुद को समाज सेवा के लिए हर लिहाज से तैयार करने का विचार किया। पाया कि भाजपा ही सबसे बेहतर पाटी हो सकती है। वे इसी मिट्टी के लाल रहे हैं, उन्हें गर्व है कि भाजपा से जुड़कर व इस राज्य की खुशहाली, समृद्धि के लिए काम करेंगे, बचा हुआ जीवन राज्य की उन्नति, सेवा के लिए लगाएंगे। पीएम मोदीजी का सपना सबका साथ, सबके विकास का है। इसे साकार करने में वे योगदान देंगे। पाटी नेतृत्व जैसा दायित्व देगा, उसका निर्वाह करेंगे।
डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने मौके पर कहा कि अलग अलग समाज, पेशे के लोग पीएम मोदी पर भरोसा कर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। कई रिटायर पदाधिकारी और अन्य भी हेमंत सोरेन सरकार से नाराज होकर भाजपा में आ रहे हैं।
पूर्व पीएम राजीव गांधी मानते थे कि दिल्ली से रुपया चलता है तो 15 पैसा ही गरीबों तक पहुंचता है। पीएम मोदी ने बेहतर तरीके से समस्या को समझा, डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजना शुरू किया, जीरो टालरेंस की नीति अपनायी। पार्टी में शामिल हुए नये कार्यकता अगली बार होनेवाले लोकसभा चुनाव में 14 में से 14 सीटों को जीतने में लगे दो-तिहाई बहुमत से 1। इस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में विश्वास हासिल करने में जुटें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *