डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

By | December 27, 2021

खूबसूरत और फ्लॉलेस स्किन और साफ त्वचा हर महिला की ख्वाहिश होती है। इस तरह की स्किन पाने के लिए महिलाएं कई तरह ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। जो न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि कई बार असरदार साबित नहीं होते। ऐसे में डेड स्किन का होना कोई नई बात नहीं है। ऐसे में कितने भी महंगे प्रोडक्ट्स को क्यों न खरीद लिया जाए, लेकिन ये स्किन पर तब तक असर नहीं करते जब तक डेड स्किन को न हटाया जाए। वैसे तो बाजार में काफी सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो ये दावा करते हैं कि डेड स्किन को हटाने में कामयाब हैं, लेकिन अगर ज्यादा रुपये खर्च किए बिना भी आप डेड स्किन को हटा सकते हैं तो क्यों इतने महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदें। आज हम बता रहे हैं डेड स्किन हटाने के कुछ असरदार घरेलू उपाय।
1) ग्रीन टी : ग्रीन टी शरीर के साथ-साथ ब्यूटी का खासा ख्याल रखने में मददगार है। एंटीआॅक्सीडेंट प्रॉपर्टी से भरपूर ग्रीन टी एस्ट्रिंजेंट का भी काम करती है। साथ ही ये स्किन को मॉइश्चराइज, हाइड्रेट और रेडिकल फ्री बनाए रखती है। अगर आपको भी डेड स्किन की समस्या हो रही है तो एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग और शहद मिलाएं। अब इस पानी से स्किन पर जमा डेड स्किन की मालिश करें। इसे रगड़े नहीं सिर्फ मालिश करें। इसे बॉडी के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल कर सकती हैं। मालिश करने के बाद तौलिया से पोछ लें।
2) एप्सम सॉल्ट : कई लोगों की स्किन पर छोटे-छोटे दाने होने लगते हैं। ऐसे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। ये स्किन को बेहतरीन तरीके से एक्सफोलिएट करता है। इसके लिए नारियल तेल में एप्सम सॉल्ट मिलाएं। फिर कुछ बूंडे लैवेंडर आॅयल की डालें। इसके बाद इसे एक कंटेनर में बंद करें और रख दें। अब आप इसे डेड स्किन हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। सक्रबिंग करमे के बाद स्किन को गुनगुने पानी से साफ करें।
3) शहद और शक्कर : स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए शक्कर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए शक्कर में शहद मिलाया जा सकता है। ये डेड स्किन हटाने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट भी करता है। इसके लिए सबसे पहले शहद और शक्कर को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिक्सर से स्किन पर स्क्रबिंग करें। ऐसा करने से डेड स्किन हट जाएगी और त्वचा चमकने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *