हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी बंद कराने पहुंचे लोगों और मजदूरों में मारपीट

By | July 31, 2023

दोनों पक्षों के बीच खूब चले लाठी-डंडे, कुछ देर के लिए बना गया था रणक्षेत्र

धनबाद। बीसीसीएल के अधीन चलने वाली एक आउटसोर्सिंग में बंद कराने पहुंचे लोगों और मजदूरों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। आउटसोर्सिग कंपनी के मजदूर काम कर रहे थे इसी बीच वहां दर्जनों की संख्या में काम बंद कराने वाले लोग पहुंचे। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये। दोनों ओर से मारपीट होने लगी। जिसके बाद कंपनी बंद कराने पहुंचे लोग मौके से भाग खड़े हुए। मारपीट की घटना के दौरान पुलिस और सीआईएसएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रही। मारपीट की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कतरास के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद कराए जाने का आंदोलन पूर्व निर्धारित था। विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी बंद कराने की घोषणा की गई थी। इसके लिए पांडेडीह और बेलदारिया बस्ती के ग्रामीण विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में आज हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद कराने पहुंचे थे। जिसके बाद आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों ने बंद कराने पहुंचे लोगों का विरोध कर दिया।

जेएमएम नेता के नेतृत्व में आये थे बंद कराने
बंद कराने के दौरान दोनों पक्षों ने तीखी बहस होने लगी और देखते ही देखते आउटसोर्सिंग कंपनी पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों ओर से मारपीट होने लगी और एक दूसरे घर लाठी डंडे भी बरसाये गये। इस मारपीट में दोनों तरफ के कई लोगों को चोटें भी आई हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाघनारा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण आउटसोर्सिग कंपनी को बंद कराने पहुंचे थे।


मजदूरों ने किया जोरदार विरोध
बताया जा रहा है कि मजदूरों के आक्रोश के आगे बंद कराने पहुंचे जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान के समर्थकों ने घुटने टेक दिए। मजदूरों के आक्रोश और उनके द्वारा किए गए मारपीट के बाद मौके से सभी भाग गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची तो मामला शांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *