ईडी कार्यालय की बढ़ायी गई सुरक्षा

By | November 3, 2022

अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया है. हेमंत सोरेन को आज यानी 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीएम के हाजिर होने की संभावना को देखते हुए ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढायी गई है. बता दें कि इस मामले में ईडी के द्वारा पिछले कई दिनों से हो रही कार्रवाई में कई बड़े कारोबारी और राजनीतिक चेहरे सामने आये हैं.  ईडी के पदाधिकारियों ने अंदेशा जताया था कि सीएम से पूछताछ के दौरान कार्यकर्ता या समर्थकों के द्वारा विरोध किया जा सकता है. इसी को लेकर ईडी के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की थी. जिसके बाद आज भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

सीएम 3 नवंबर को ईडी के समक्ष हाजिर नहीं होंगे. जानकारी के अनुसार सीएम इस मामले को लेकर कोर्ट का रुख कर सकते हैं. ईडी ने दिन के 11.30 बजे सीएम को हाजिर होने का समन दिया था. सोमवार की रात को सीएम हाउस में ईडी ने समन रिसीव कराया था. मुख्यमंत्री सचिवालय ने सीएम के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि 3 नवंबर को सीएम छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे. ऐसे में ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थिति को लेकर संशय है. हालांकि, ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, सीएम की तरफ से एजेंसी को कोई पत्राचार नहीं किया गया है. पत्र के जरिए वक्त की मांग भी सीएम के द्वारा नहीं की गयी है. ऐसे में एजेंसी सीएम के आने का इंतजार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *