वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास सहित झारखंड में 36 ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी

By | August 23, 2023

रांची |  राजधानी रांची समेत राज्य के 36 ठिकानों में ईडी ने एक बार फिर से दबिश दी है. जिससे राज्य में हड़कंप मच गया है. बता दें, ईडी जमीन घोटाला और शराब घोटाला मामले में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. आज सुबह (23 अगस्त) से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने राजधानी रांची के अलावे देवघर, दुमका, गिरीडीह, जामताड़ा सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. सूबे के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और उनके बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके करीबियों से के कई ठिकानों पर भी ईडी लगातार छापेमारी कर रही है. सुबह से चल रही ईडी की छापेमारी अब भी जारी है. 

सूत्रों के मुताबिक, शराब मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह छापेमारी की जा रही है. चर्चित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आज बुधवार की सुबह से ही ईडी की कार्रवाई जारी है. राजधानी रांची में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के यहां भी ईडी की टीम करीबन 7:30 बजे से छापामारी कर रही है.  

इसके अलावे शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू हाउसिंग स्थित पटेल चौक के आवास के साथ दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल और कुम्हार पाड़ा में रहने वाले सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर में भी ईडी छापामारी कर रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *