सीएम हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेज सकती है ईडी , टाइम पीटिशन पर हुआ मंथन

By | November 8, 2022


रांची। सीएम हेमंत सोरेन को ईडी दोबारा समन भेज सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के टाइम पीटिशन पर मंथन कर लिया है और अगले सप्ताह दूसरा समन जारी करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा मांगा गया 3 सप्ताह का समय उन्हें मिलना मुश्किल है। गौरतलब है कि ईडी ऐसे मामलों में 3 बार समन जारी करती है लेकिन यदि संबंधित व्यक्ति पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होता तो एजेंसी कोर्ट से उचित विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए विशेष निर्देश लेती है। बता दें कि ईडी ने मनी लाउंड्रिंग केस और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते मंगलवार को देर रात समन जारी किया था। मुख्यमंत्री को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन सीएम नहीं आए। मुख्यमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर हाजिर नहीं हुए। जनता के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि मैं गुनहगार हूं तो समन क्यों। यदि हिम्मत है तो ईडी मुझे गिरफ्तार करे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर 3 सप्ताह का समय मांगा। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक शेड्यूल भी सार्वजनिक किया गया जिसमें 15 नवंबर यानी झारखंड स्थापना दिवस तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि ईडी से मुख्यमंत्री को 3 सप्ताह का समय मिलना मुश्किल है। वैसे भी समन जारी किए हुए करीब 1 सप्ताह बीतने को है। बता दें कि ईडी ने साहिबगंज सहित अन्य जिलों में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री को बुलाया है। दरअसल, 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर 8 जुलाई को छापेमारी के दौरान ईडी को सीएम हेमंत सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला था। ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में जिक्र किया है कि 2 ब्लैंक चेक पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी थे। हाल ही में ईडी ने खुलासा किया कि पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में भी फोन के कई वरीय अधिकारियों के संपर्क में था। इस दौरान वो सीएम का नाम लेकर लोगों को धमकाता भी था। चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि ईडी द्वारा पूछताछ के क्रम में रवि केजरीवाल नाम के शख्स ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ने पंकज मिश्रा को निर्देश दिया था कि खनन से आए पैसों के प्रबंधन का जिम्मा प्रेम प्रकाश को सौंप दिया जाये। इन्हीं आधारों पर सीएम को तलब किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *