गुमला | पालकोट में पिछले दिनों हुए बीजेपी नेता समित केसरी हत्याकांड का खुलासा करते हुए गुमला एसपी ऐहतेशाम वकारीब ने बताया गिरफ्तार बदमाश पहले पीएलएफआई संगठन के सदस्य थे और फिलहाल एक गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दो लाख रुपए की लेवी के लिए बीजेपी नेता सुमित केसर को अगवा किया गया था और लेवे के पैसे नहीं मिलने पर अपराधियों ने गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी। जिसे चुनौती मानते हुए पुलिस टीम ने महज 17 दिनों के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
बीजेपी नेता हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निनई बसिया के पारस राम, सारुबेड़ा पालकोट के मोहन गोप, टेंगरिया तेतरटोली के बासिल इंदवार और सुअरगुड़ा पालकोट के नारायण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टा और 6 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है वहीं फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। एसपी ने दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।