दिनेश यादव को लगातार पांचवी बार मिला जिला राजद अध्यक्ष का जामताड़ा का कामान

By | September 19, 2022

जामताड़ा:- राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के आज जामताड़ा के पटोदिया धर्मशाला में जिला स्तरीय अहम बैठक आयोजित किया गया!
इस अहम बैठक मुख्य रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राज कु गुप्ता के गरिमामयी उपस्थिति में राजद जामताड़ा जिला अध्यक्ष का चयन प्रकृया निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रारंभ किया गया!
जिसमे पार्टी के पंचायत स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय बरिष्ठ नेता गणों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष चयन का प्रस्ताव लाया गया
जिसमे सर्वसम्मति से निर विरोध लगातार पांचवी बार जामताड़ा राजद जिला पद पर दिनेश यादव को जामताड़ा जिला का कमाना सौंपा गया!
तत पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर्यवेक्षक राज कु गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल झारखण्ड प्रदेश के सभी 24 जिलो में पार्टी के संगठन के मजबुती लाने के लिए जिला से पंचायत स्तर तक कमिटी गठन किया जा रहा है! जिसमें सभी वर्गों के लोगो ने आदरणीय लालू यादव के विचारधारा एवं तेजस्वी युवा नेत्रित्व एवं जनहित के लिए किये जा रहे कार्य से प्रेरित होकर पार्टी के प्राथमिक सदस्य ग्रहण कर रहे हैं! नवनिर्वाचित राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि में राजद सुप्रिमो आदरणीय लालू प्रसाद यादव के एक सच्चे सिपाही हुं! मुझे पार्टी के सभी सदस्यों ने लगातार पांचवी बार जिला अध्यक्ष पद का दायित्व दिया है इसके तहत हम जामताड़ा जिला के सभी वर्गों के जनमानस के हित में खरा उतरने का प्रयास करुंगा!
तथा के संगठन में मजबुती लाने के लिए तन मन धन के साथ पार्टी को मजबुती देने का काम करूँगा! और लालू प्रसाद यादव श्रीमती राबड़ी यादव के सपने साकार करने के साथ साथ युवा दिलो के धड़कन तेजस्वी यादव के युवा नेत्रित्व से सीख लेते हुऐ अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में स्थान देकर सशक्त बनाने का काम लगातार करने का काम करूँगा! इस बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद पांडे, ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को पार्टी के हित में काम करने की बहुत बहुत शुभकामनाएं दिया गया!
इस अवसर पर मुख्य रूप में राजद पार्टी के कोर कमिटी के सतपाल यादव, अशोक माझी, के साथ डा अफताब आलम, आनाउल अंसारी, राजेश हेम्बरंम, बदरुल मुस्थपा,परमेस्वर यादव सहित पार्टी के सभी छ प्रखण्ड अध्यक्ष के नव नियुक्त प्रखण्ड अध्यक्ष गण उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *