Home » धरम या धंधा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चास में हो रहा है बड़ा फर्जीवाड़ा एक वरिष्ठ आईपीएस की शह पर फर्जी लोग कर रहे हैं खेल

धरम या धंधा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चास में हो रहा है बड़ा फर्जीवाड़ा एक वरिष्ठ आईपीएस की शह पर फर्जी लोग कर रहे हैं खेल

by Gandiv Live
0 comment


गांडीव खुलासा
बोकारो। बोकारो के चास स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में धर्म के नाम पर धंधा का बड़ा खेल सामने आया है। यह खेल पिछले दस सालों से खेला जा रहा है। सारे नियम कानून को ताक पर रखकर एक गुट फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी कागजों के सहारे गुरुद्वारा कमेटी पर कब्जे की कोशिश में जुटा है। इस फर्जी गुट को राज्य के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का खुला समर्थन है, जिसकी शह पर यहां नंगा नाच चल रहा है। गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में आईपीएस के पिता पर लगाये गये अवैध निकासी के आरोप के खुंदक में संबंधित पदाधिकारी फर्जी कमेटी के लोगों को प्रशासनिक सपोर्ट देकर उनके फर्जीवाड़े का समर्थन किया जा रहा है।

क्या है मामला
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चास का पूर्व में जो कमेटी संचालन करती थी, उसे अपदस्थ करने के लिए अपराधिक षडयंत्र रचा गया। पूर्व कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह दोसांध और कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह का जाली हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से इस संस्था का निबंधन करवा लिया गया। इसके लिए आवश्यक जेनरल बॉडी की मीटिंग तक नहीं बुलाई गयी। इस फर्जीवाड़े का आरोप नयी कमेटी के स्वयंभू महासचिव भवनीत सिंह बिन्द्रा और कुछ अन्य लोगों पर लगा।
जांच में मिला फर्जीवाड़ा
जब फर्जी तरीके से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के निबंधन की जानकारी समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी जांच के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया। बोकारो की तत्कालीन कार्यपालक दंडाधिकारी अर्चना मेहता और महावीर सिंह ने दो-दो बार पूरे प्रकरण की स्थलीय जांच कर अपनी रिपोर्ट में पदाधिकारियों के जाली हस्ताक्षर का उल्लेख करते हुए इस फर्जीवाड़े को उजागर किया तथा संस्था के निबंधन को रद्द करने की अनुशंसा की।
रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने रद्द कर दिया निबंधन
जाली हस्ताक्षर और अन्य आरोपों के मद्देनजर जब रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने बोकारो उपायुक्त से जांच रिपोर्ट मांगी तो तत्कालीन उपायुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारियों की जांच रिपोर्ट को संलग्न करते हुए फर्जीवाड़े की पुष्टि करते हुए अपनी रिपोर्ट विभाग को भेज दी। डीसी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन निबंधन महानिरीक्षक केके खंडेलवाल ने 24 जुलाई 2013 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का निबंधन (संख्या- 1008/2011-12) रद्द कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live